Search

झारखंड के 224 पुलिस अधिकारियों को मिला ACP-MACP योजना का लाभ

Ranchi :  झारखंड पुलिस के 224 पुलिस पदाधिकारियों को एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (एसीपी) और मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (एमएसीपी) योजना का लाभ मिला है. ये लाभ उन पदाधिकारियों को दिया गया है, जिन्होंने अपनी सेवा के 12 से 30 साल की अवधि पूरी कर ली है.

 

मई में हुई बैठक में लगी थी नामों पर मुहर

बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद सह-स्क्रीनिंग समिति की महत्वपूर्ण बैठक 16 और 21 मई 2025 को हुई थी, जिसमें इन 224 पुलिस पदाधिकारियों के नामों पर मुहर लगी थी. इस योजना के तहत वित्तीय उत्क्रमण (Financial Upgradation) के दौरान संबंधित पुलिस कर्मियों के वेतन का निर्धारण किया जाएगा. वेतन निर्धारण भारत सरकार के मौलिक नियमावली के नियम 22(1) (ए) (1) के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा, जिससे उन्हें उच्च वेतनमान का लाभ मिल सकेगा.

 

अधिक भुगतान होने पर अगली बार समायोजित करने के बाद मिलेगा लाभ

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर इस आदेश को निरस्त किया जा सकेगा. इसके अलावा वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए यदि किसी पुलिस पदाधिकारी को पूर्व में स्वीकृत एसीपी और एमएसीपी में संशोधन या रद्द होने के कारण अधिक भुगतान हुआ है, तो इस अधिक भुगतान की वसूली उनके अगली स्वीकृत वित्तीय वर्ष के लाभ से प्राप्त अंतर राशि में समायोजित करके की जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp