Patna : के जानीपुर थाना क्षेत्र के बग्घा टोला के पास सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. नियमित गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध हालत में बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश राकेश कुमार (36 वर्ष), निवासी पिपरा के पैर में गोली लग गई, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा. दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.घायल राकेश को तुरंत पकड़कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
एसएसपी पहुंचे मौके पर, जांच जारी
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की.पुलिस ने मौके से-एक देसी कट्टा ,कारतूस और बाइक बरामद की है.प्राथमिक जांच में पता चला है कि राकेश कुमार कई आपराधिक मामलों में वांछित रहा है और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी.
फरार बदमाश की तलाश में छापेमारी
फुलवारीशरीफ के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि फरार बदमाश की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई है. पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और लगातार छापेमारी अभियान जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment