Search

विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता ने ब्लेयर अपार्टमेंट का फ्लैट ससुर को गिफ्ट किया

Ranchi: निलंबित IAS विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता ने एक फ्लैट देवेंद्र चौबे को गिफ्ट में दिया है. देवेंद्र चौबे, आईएएस अधिकारी विनय चौबे के पिता है, विनय चौबे व उनसे संबंधित लोगों के सिलसिले में जारी जांच के दौरान इस नयी संपत्ति की ख़रीद और उसे गिफ्ट में दिये जाने की जानकारी मिली है.


जांच में पाया गया है कि रांची महात्मा गांधी रोड (मेन रोड) के किनारे ब्लेयर अपार्टमेंट का निर्माण हुआ था. इस अपार्टमेंट में विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता के नाम पर एक फ्लैट खरीदी गयी थी. विनय चौबे की पत्नी के नाम पर ब्लेयर अपार्टमेंट की फ्लैट सेल डीड संख्या 88 के माध्यम से की गयी थी. 2-5-2008 को इस सेल डीड के सहारे खरीदे गये फ्लैट की क़ीमत 28 लाख रुपये दिखाया गया है.

 
इस फ्लैट में चौबे का परिवार काफी लंबे समय तक रहा था. वर्ष 2021 में विनय चौबे की पत्नी ने इस फ्लैट को अपने ससुर देवेंद्र चौबे के नाम पर गिफ्ट किया. देवेंद्र चौबे को इस फ्लैट का मालिकाना हक गिफ्ट डीड संख्या 2863 के सहारे दिया गया. गिफ्ट डीड के सहारे इस फ्लैट का हस्तांतरण 7-5-2021 को किया गया. फ़िलहाल इस संपत्ति की ख़रीद में इस्तेमाल किये गये पैसों के स्रोत के सिलसिले में जांच पड़ताल जारी है.


इसके करीब दो महीने बाद विनय चौबे ने अपने ससुर एसएन त्रिवेदी के नाम पर अशोक नगर में 20 डिसमिल जमीन खरीदी. इस जमीन पर मकान बना हुआ है. 28-7-2021 को डीड संख्या 4932 से इस जमीन की ख़रीद की गयी. इसके लिए तीन करोड़ रुपये का भुगतान विनय चौबे और स्वप्ना संचिता के खातों से किया गया. जांच एजेंसियां इन दोनों ही खरीद के मामले में पैसों के वास्तविक स्रोत की जांच कर रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp