Ghatshila : घाटशिला और जादूगोड़ा क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर आंधी ने कई इलाकों में तबाही मचाई. इस दौरान आसमान में बिजली भी कड़की और हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. शाम लगभग चार बजे आंधी शुरू हुई और 20 मिनट तक आसमान में बिजली कड़कती रही. इस दौरान लोग सहमे रहे. घाटशिला में कई जगह बिजली के खंभे टूट गए हैं. इसके कारण बिजली गुल है. कई जगहों पर आंधी से पेड़ उखड़ गए हैं. कोर्ट रोड और दाहीगोड़ा में कई वृक्षों के उखड़ने और टूटने का समाचार है. इस आंधी और ओलावृष्टि से महुआ और उसकी फसल को भारी नुकसान होने का अनुमान है. जादूगोड़ा क्षेत्र में भी आंधी के कारण कई घरों के छप्पर उड़ गए हैं.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : जन शताब्दी एक्सप्रेस और हटिया-बर्द्धमान मेमू पैसेंजर 10 अप्रैल को रद्द
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...