Search

सूरज से 20 लाख किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा है तूफान, धरती पर ब्लैकआउट का अलर्ट जारी

 Lagatar Desk : दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेंसियों ने आज धरती पर ब्लैकआउट का अलर्ट जारी किया है. खबर है कि सूर्य पर उठा भयावह भू चुंबकीय तूफान आज, 14 अप्रैल को धरती से टकरा सकता है और इसके भयावह परिणाम देखते को मिले सकते हैं. दुनिया के अधिकतर देशों में ब्लैकआउट की स्थिति बन सकती है. एक सौर भू-चुंबकीय तूफान का मूल रूप से मतलब है कि सूर्य गुरुवार को आंतरिक सौर मंडल पर पृथ्वी और कुछ अन्य ग्रहों की ओर उच्च-तीव्रता वाली ऊर्जा के साथ भारी मात्रा में कोरोनल मास इजेक्शन डिस्चार्ज करने वाला है.    NASA और NOAA सूर्य द्वारा CME के एमिशन पर नजर रख रहे हैं और इनका मानना है कि तूफान 14 अप्रैल को हमारे ग्रह से टकरा सकता है. नासा ने भविष्यवाणी की है कि इस विशाल तूफान के पृथ्वी से टकराने के बाद, बहुत तेज सौर हवा की धारा के कारण इसके तेज होने की संभावना है. एक ट्वीट में, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पेस साइंसेज इंडिया (CESSI) ने कहा, हमारा मॉडल फिट 14 अप्रैल, 2022 को 429-575 किमी / सेकंड के बीच की गति के साथ पृथ्वी के प्रभाव की बहुत अधिक संभावना को इंगित करता है. निम्न से मध्यम भू-चुंबकीय गड़बड़ी की उम्मीद है.

सूर्य पर स्थित  डेड सन स्पाट महीनों बाद जीवित हो गया

वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि सूर्य पर स्थित एक डेड सन स्पाट महीनों बाद जीवित हो गया है और इस सन स्पॉट को वैज्ञानिकों ने AR2987 नाम दिया है. इस प्लाज्मा बॉल के एक्टिव होने के कारण बहुत ज्यादा मात्रा में रेडिएशन धरती की ओर आ रहा है. स्पेस वेदर डॉट कॉम ने जानकारी दी है कि सूर्य के इस डेड स्पॉट के सक्रिय होने के कारण हमारे सौर मंडल के तारे पर उथल पुथल शुरू हो गयी है. इस घटना को खगोल वैज्ञानिक कोरोनल मास इजेक्शन कहते हैं. दरअसल कोरोनल मास इजेक्शन के कारण जो प्लाज्मा बॉल निकली है, वह आज 14 अप्रैल को पृथ्वी से टकरा सकती है. धरती की ओर आने वाले इस सौर तूफान के कारण धरती पर ब्लैकआउट की स्थिति निर्मित हो सकती है. .

सैटेलाइट या पॉवर ग्रिड हो सकते हैं फेल

वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य से निकले भयावह रेडिएशन तूफान के कारण नॉर्थ पोल के ऊपरी वायुमंडल में ज्यादा संख्या में नॉर्दन लाइट बनेंगे. धरती के उत्तरी ध्रुव पर मौजूद सैटेलाइट और पावर ग्रिड प्रभावित हो सकते हैं, जिसके कारण इन इलाकों में अंधेरा छा सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp