इसे भी पढ़ें- योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी
25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह
आतंकवाद किसी के लिए बेहतर नहीं है
विधायक ने कहा कि कहानी सत्य घटना पर आधारित है. इसमें वहां हुए कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया गया है. हालांकि 10% ही फिल्म में दिखलाया गया है. जिसे देखकर दर्द छलकता है. यदि 100% उस दर्द को फिल्म में दिखाया जाता तो सोच सकते हैं लोगों में कितना उबाल आएगा. पूर्व सैनिक ने कहा कि हमने वह नजारा अपनी आंखों से देखा. जिसे लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता है. आज भी वह सोच कर दिमाग में एक सिहरन सी उठ जाती है. हम किसी खास जाति एवं समुदाय का विरोध नहीं करते है. हम आतंकवाद का विरोध करते हैं. जो किसी के लिए बेहतर नहीं है. इसे भी पढ़ें- 10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड [wpse_comments_template]

Leave a Comment