Search

राजधानी की सड़कों पर धूम मचाना पड़ेगा महंगा, अभियान के पहले ही दिन 100 से अधिक बाइक जब्‍त

Ranchi: राजधानी की सड़कों पर बढते अपराध को देखते हुए बाइकर्स गैंग के खिलाफ राजधानी पुलिस ने कमर कस ली है. अभियान के पहले ही दिन रांची की पुलिस ने  100 से अधिक बाइक जब्त कर लिया है. इन सभी बाइक चालकों से जुर्माना भी वसूला गया. बता दें कि  बाइकर्स के खिलाफ अभियान को आज खुद रांची के सिटी एसपी लीड कर रहे थे.सड़कों पर बढते अपराध को देखते हुए डीजीपी एमवी राव ने सभी अधिकारियों को ये आदेश दिया है कि  सड़कों पर रैश ड्राइविंग करते युवकों पर नकेल कसी जाये. मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों में सड़कों पर छिनतई की घटना बढ गयी थी. जिसे देखते हुए ये अभियान चलाया जा रहा है. एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि बाइकर्स गैंग को पूरी तरह खत्म किया जाएगा. रैश ड्राइविंग करने वालों को भी पहचानने के लिए सीसीटीवी कैमरे का उपयोग किये जाने की तैयारी की जाएगी. इतना ही नहीं वाहनों के नंबर से संबंधित पते पर पुलिस पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी.

साइलेंसर से 80 डेसीबल से अधिक आवाज तो होगी कार्रवाई

साइलेंसर के फीचर में बदलाव कर भी काफी युवक अपने बाइक को स्टाइलिश बनाते हैं. लेकिन बता दें कि  मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसा करने पर सजा का प्रावधान है. 80 डेसीबल से अधिक आवाज साइलेंसर से निकलने पर वाहन चालक का लाइसेंस रद किया सकता हे.  साइलेंसर की आवाज ज्‍यादा होने पर भी डेसीबल मीटर से रीडिंग जांच करने की तैयारी की जा चुकी है. मंगलवार को 10 से अधिक बाइक साइलेंसर में बदलाव को लेकर पकड़ी भी जा चुकी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp