Medininagar: पांकी में झारखंड कुम्हार समन्वय समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. संगठन में चट्टानी एकता, आपसी फूट से बचने, समन्वय बनाकर काम करने, झांसा में न पड़ने, कोई मामला आपस में सुलझाने, अंतिम निर्णय हेड क्वार्टर पर छोड़ने, जनता के बीच जाने, संगठन के प्रति निःस्वार्थ भाव से काम करने पर जोर दिया गया. साथ ही कोष संग्रह के लिए भिक्षाटन करने पर बल दिया गया. बैठक में पलामू जिला कमेटी के अध्यक्ष सचिव प्रदीप नारायण, कोषाध्यक्ष ललन प्रजापति व जिला युवाध्यक्ष प्रमेन्द्र प्रजापति, संदीप प्रजापति, मेंबर संतोष प्रजापति, राजूजी, भुनेश मौजूद रहे. पांकी प्रखंड से अनिरुद्ध प्रजापति, ईश्वरी प्रजापति, श्यामनारायण प्रजापति, राजेश प्रजापति, संजीत प्रजापति, संजय प्रजापति, कमलेश प्रजापति, सुधीर प्रजापति शम्भू प्रजापति सहित दर्जनों कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें :पलामू : स्कूल की संयोजिका ने खाया जहर, हालत नाजुक, मुखिया पर लगा प्रताड़ना का आरोप
“एक मत के लिए पीएम की कुर्सी चली गई”
मौके पर अविनाश देव ने कहा कि लोकतंत्र के बड़े मंदिर में लोकतांत्रिक मूल्यों की हिफ़ात के लिए चुनावी सियासत शुरु हो गया है. आवाम के मतदान पर सियासत की शक्ति है. नहीं तो एक मत के लिए प्रधानमंत्री की कुर्सी चली गई थी. आवाम के मत के लिए केंद्र में एलाइंस जारी है. हमारे शहरों में नेताओं की बैठकें चल रही हैं. सभी रणनीति कूटनीति में लगे हैं. कुछ ही महीनों में चुनावी अश्वमेघ के घोड़े जनता के चौखट पर दस्तक देंगे. जिनकी जैसी शक्ति होगी वैसी सवारी करेंगे. मन माफ़िक सवारी व आत्मसुरक्षा के लिए संगठन की शक्ति ही सर्वोपरि है.
इसे भी पढ़ें :अमित शाह ने लोकसभा में कहा, मणिपुर मुद्दे पर सरकार चर्चा को तैयार, विपक्ष चर्चा होने दे, सच्चाई सामने आने दे