Search

खरसावां की भाषा, संस्कृति की बीजू पटनायक कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने ली जानकारी

Saraikela/Kharsawan : बीजू पटनायक कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड सोशल वर्क, भुवनेश्वर (ओडिशा) के छात्र-छात्राओं का पांच दिवसीय एनएसएस सह रुरल कैंप खरसावां में आयोजित की गई. पांच दिनों के खरसावां प्रवास के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र के सामाजिक, शैक्षणिक गतिविधि के साथ-साथ भाषा, साहित्य, संस्कृति की गतिविधि से अवगत हुए. इसे भी पढ़ें : जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhis-daughter-in-law-gave-a-challenge-to-kangna-saying-if-you-have-the-status-then-show-off-by-speaking-in-e-language-bihar/">जीतन

राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव
छात्र-छात्राओं ने आकर्षणी पहाड़ी के नीचे साफ-सफाई की. इसके अलावे आकर्षणी पहाड़ी के ऊपर चढ़ने के लिए बनाए गए करीब 380 सीढ़ियों की सफाई की. आकर्षणी पीठ पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ-साथ लोगों को जागरुक भी किया. कोविड-19 को लेकर जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए चिलकु गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान भाषा, साहित्य व संस्कृति के प्रति लोगों को जागरुक किया. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शेषदेव बलियार सिंह, समन्वयक गीतांजलि जेना आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp