कॉलेज प्रशासन ने मान्यता के लिए ठोस कदम नहीं उठाया
बताया गया कि राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में वर्ष 2020-22 सत्र में 98 छात्र अध्ययनरत हैं. अगस्त में इनकी पढ़ाई पूरी हो जाएगी, लेकिन अभी तक कॉलेज एफिलिएटेड नहीं हुआ है. छात्रों का आरोप है कि मान्यता हासिल किये बिना उन लोगों का एडमिशन लिया गया. अब सत्र भी पूर्ण हो रहा है. इससे छात्र मानसिक रूप से तनाव में हैं. विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने मान्यता के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. मालूम हो कि शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज की मान्यता नेशनल काउंसिल एंड टीचर एजुकेशन (NCTE) देती है. इसे भी पढ़ें –रांची">https://lagatar.in/nadeem-injured-in-ranchi-violence-sent-by-air-ambulance-to-delhi-admitted-to-medanta/">रांचीहिंसा में घायल नदीम एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली, मेदांता में भर्ती
NCTE की अगली बैठक में मिल जायेगी मान्यता : वाइस प्रिंसिपल
राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज कांके के वाईस प्रिंसिपल डॉ रमण ने कहा कि हमलोगों ने सारी प्रक्रिया पूर्ण कर अनुसंशा के लिए नेशनल काउंसिल एंड टीचर एजुकेशन को भेज दिया है. NCTE की अगली बैठक में मान्यता मिल जाएगी. कोविड 19 के कारण मान्यता मिलने में देरी हुई. छात्रों की मांग जायज है. इसे भी पढ़ें – ढेंगा">https://lagatar.in/cid-probe-into-dhenga-firing-govt-informs-high-court/">ढेंगागोलीकांड की हो रही CID जांच, हाइकोर्ट में सरकार ने दी जानकारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment