New Delhi : सुप्रीम कोर्ट आर्टिकल 370 के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई करने को तैयार हो गया है. खबर आया है कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने इस पर सुनवाई के लिए एक नयी संवैधानिक बेंच का गठन किया है. 11 जुलाई को नयी बेंच सुनवाई करेगी. नयी बेंच में सीजेआई के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले दिसंबर 2019 में आर्टिकल 370 के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई की थी.
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/"> नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आर्टिकल 370 के जरिये जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा मिला हुआ था
मामले की तह में जायें तो आर्टिकल 370 हटाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने अगस्त 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया था. आर्टिकल 370 के जरिये जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा मिला हुआ था. लेकिन 2019 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में इसे खत्म कर दिया गया.सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने पर सबसे पहले दिसंबर 2019 में सुनवाई हुई था. उस समय पांच जजों की बेंच के पास मामला गया था. हालांकि उस समय इस मामले को संवैधानिक बेंच के पास भेजे जाने की चर्चा हुई थी. लेकिन फैसला हुआ था कि इस मामले को बड़ी बेंच के पास भेजने का कोई तुक नहीं बनता.
सुप्रीम कोर्ट में 2 मार्च 2020 को आखिरी बार मामला लिस्ट हुआ था
सुप्रीम कोर्ट में 2 मार्च 2020 को आखिरी बार आर्टिकल 370 का मामला लिस्ट हुआ था. इसके बाद इस मामले में SC में कई बार सुगबुहाट हुई, लेकिन इसे लिस्ट नहीं किया गया. सूत्रों के अनुसार सीजेआई रहे एनवी रमना ने इस केस को लिस्ट कराने के मामले में कोई ठोस जवाब नहीं दिया. जानकारी के अनुसार जब यूयू ललित सीजेआई थे, तब सितंबर 2022 में 370 से जुड़ी याचिकाओं को लिस्ट करने पर सहमति तो बनी, लेकिन सुनवाई नहीं हो पायी. उनके सेवानिवृत होने के बाद सीजेआई चंद्रचूड़ के सामने दो बार इस केस की चर्चा हुई, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका. जान लें कि पिछली बार जिस बेंच ने इस मामले की सुनवाई की थी उस बेंच में शामिल रहे जस्टिस एनवी रमना और जस्टिस सुभाष रेड्डी रिटायर हो चुके हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment