Deoghar : देवघर के सीओ अनिल कुमार पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल ने उनके खिलाफ राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुशंसा की है. दरअसल, आयुक्त पिछले दिनों देवघर अंचल कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई अनियमितताएं पकड़ी थीं. उन्होंने अपनी रिपोर्ट विभागीय सचिव को भेज दी है.
सचिव को भेजे पत्र में आयुक्त ने कहा है कि पिछले तीन जुलाई को उन्होंने देवघर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया था, जिसमें कई गड़बड़ियां मिली थीं. कई कार्यों में नियमों का पालन नहीं किया गया है. रोकड़ पंजी भी अपडेट नहीं थी, जो वित्तीय नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. निरीक्षण के दौरान उपनिरीक्षक केलु कुमार दास ने आयुक्त को बताया कि राजस्व अभिलेख व जांच रिपोर्ट आवास पर रखे जाते हैं.
आयुक्त ने सचिव को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पुरनदाहा मौजा के जमाबंदी नंबर 10/1 के दाग नंबर 46 व 47 जिसका कुल रकबा 671 वर्गफीट है, सीआई व उपनिरीक्षक ने तथ्यों को छिपाकर इस भूमि को बसौड़ी दिखाकर रिपोर्ट सौंप दी. सीओ ने इसी रिपोर्ट के आधार पर 12 जुलाई 2023 को पत्र जारी कर इसे सही करार दे दिया. तथ्य छुपाने का मामला संज्ञान में आने के बाद सीओ ने इसकी जांच कराई और तीन मई 2024 को रिपोर्ट गलत पाकर 12 जुलाई 2023 को जारी अपने ही पत्र को रद्द कर दिया. लेकिन दोषी राजस्व उपनिरीक्षक व सीआई के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई. आयुक्त ने सचिव को लिखे पत्र में सीओ अनिल कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.
यह भी पढ़ें : भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक 29 को दिल्ली में, बनेगा रोड मैप