alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur: खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग जन वितरण प्रणाली में सुधार करने के उद्देश्य से जल्द ही आधार आधारित ओटीपी के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि बायोमेट्रिक/ई-पॉश मशीन का लिंक फेल होने पर लाभुकों को खाद्यान्न प्राप्त करने में परेशानी होती थी. उन्होंने कहा कि हालांकि अपवाद पंजी और सामान्य ओटीपी के माध्यम से खाद्यान्न आपूर्ति की व्यवस्था है लेकिन केंद्र सरकार ने इस व्यवस्था को गैर प्रमाणिकता श्रेणी में रखा है.इसलिए विभाग द्वारा जल्द ही आधार बेस्ड ओटीपी के माध्यम से लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की शुरुआत की जाएगी. इससे जहां लाभुकों की परेशानी कम होगी वहीं जनवितरण प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी.
क्या है अंतर बायोमीट्रिक और आधार बेस्ड ओटीपी में
बायोमीट्रिक प्रणाली में लाभुकों द्वारा बायोमीट्रिक मशीन में अंगूठा लगाना पड़ता था। अंगूठा स्कैन नहीं होने अथवा लिंक फेल होने पर डीलर द्वारा अपवाद पंजी या राशन कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को पॉश मशीन में डालने पर लाभुक के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता था, उस ओटीपी को डीलर द्वारा पॉश मशीन में डालने के बाद लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता था. इस प्रक्रिया में जरूरी नहीं की लाभुक का मोबाइल आधार से लिंक हो. लेकिन आधार आधारित ओटीपी प्रक्रिया में डीलर द्वारा पॉश मशीन में आधार नंबर डालने पर लाभुक के मोबाइल पर ओटीपी आएगा यहां लाभुक का वही मोबाइल होना अनिवार्य है जो आधार और उनके राशन कार्ड से लिंक होगा.लाल व अंत्योदय कार्डधारियों की संख्या सबसे अधिक पोटका प्रखंड में
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल राशन कार्डधारी 4 लाख 65 हजार187 हैं जिनमें लाल कार्डधारी 3 लाख 79 हजार 13, अंत्योदय कार्डधारी 56 हजार 711 और ग्रीन कार्डधारी 29 हजार 463 हैं. जिले में लगभग 98 प्रतिशत कार्डधारियों का आधार से लिंक हो गया है. पोटका प्रखंंड में सबसे ज्यादा लाल कार्डधारी 35 हजार 806 और अंत्योदय कार्डधारी 12 हजार 603 हैं.उन्होंने बताया की आधार से लिंक होने के बाद आधार आधारित ओटीपी के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण करना आसान होगा. विभाग द्वारा कार्डधारियों के आधार के माध्यम से संपत्ति की जांच कर वैसे लोगों की पहचान की जाएगी जो समृद्ध होने के बावजूद गरीबों का खाद्यान्न डकार जा रहे हैं. वैसे लोगों के कार्ड को रद कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment