Search

सरकारी स्कूलों की व्यवस्था जल्द दुरुस्त होगी : जगरनाथ महतो

Bermo: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो रविवार को फुसरो पहुंचे. उन्होंने शिक्षकों और बच्चों के साथ मेघदूत सिनेमा हॉल में मैडम गीता रानी पिक्चर देखा. इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था उस दिन पूरी तरह दुरुस्त हो जाएगी, जब राज्य के मंत्री, विधायक व अधिकारी अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाएंगे. उन्होंने राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने को लिए प्रस्ताव मांगा. वादा किया कि वे राज्य में बेहतर शिक्षा व्यवस्था कायम करके रहेंगे. इसे भी पढ़ें-   पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-termed-exports-of-30-lakh-crores-as-historic-in-mann-ki-baat/">पीएम

मोदी ने मन की बात में 30 लाख करोड़ के निर्यात को ऐतिहासिक करार दिया   

छात्राओं ने किया मंत्री का स्वागत

जगरनाथ महतो ने कहा कि सरकारी स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त होगी. हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान निकाला है. कहा कि फिल्म दिखाने का मुख्य उद्देश्य मैडम गीता रानी के द्वारा विद्यालय के सरकारी स्कूलों में परिवर्तन लाना है. साथ ही विधालय में कमी को दूर करना है. इस दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय बेरमो की छात्राओं ने बैंड बाजा बजा कर मंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में 20 सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक, मारवाड़ी भाया के अध्यक्ष छितरमल बंसल, मेघदूत सिनेमा प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, राजेश राठी, प्रसादी महतो, शंभू यादव और सुशांत राईका का सराहनीय योगदान रहा. इसे भी पढ़ें- नेपाल">https://lagatar.in/nepals-prime-minister-will-visit-india-next-month-will-meet-modi-on-april-2/">नेपाल

के प्रधानमंत्री अगले माह भारत दौरे पर आएंगे, दो अप्रैल को होगी मोदी से मुलाकात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp