रामगढ़ में मात्र 688 बच्चों को टीका लगाया गया है
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक झारखंड के बोकारो जिले में 99653 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से 2431 बच्चों को टीका लगाया गया है. जिसका प्रतिशत 2.44% है. वहीं सबसे कम रामगढ़ में टीका लगाया गया है. यहां की लक्षित आबादी 45877 है. इनमें से मात्र 688 बच्चों को टीका लगाया गया है, जिसका प्रतिशत 1.50 % है. वहीं चतरा जिले में 50393 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.इन जिलों के इतने प्रतिशत बच्चों को लगाया गया है टीका
बोकारो- 2.44%, चतरा-4.03%, देवघर- 1.96%, धनबाद-2.18%, दुमका- 17. 95%, पूर्वी सिंहभूम 3.88%, गढ़वा- 17.35%, गिरिडीह- 7.30 %, गोड्डा- 8.02 %, गुमला- 23.61% , हजारीबाग- 9.98 %, जामताड़ा- 8.73%, खूंटी- 11.24%,कोडरमा-10.67%,लातेहार-26.28%, लोहरदगा- 06.77%, पाकुड़- 04.73%, पलामू- 08.52%, , रामगढ़-01.50%,रांची-04.74%,साहेबगंज-11.31%, ,सरायकेला-खरसांवा- 06.92%, सिमडेगा-36.94% और पश्चिमी सिंहभूम- 13.32% . इसे भी पढ़ें – पांकी">https://lagatar.in/panki-will-soon-become-a-sub-division-solar-power-plant-will-be-set-up-in-bhavnathpur/">पांकीजल्द बनेगा अनुमंडल, भवनाथपुर में लगेगा सोलर पावर प्लांट [wpse_comments_template]

Leave a Comment