Search

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल में बोकारो को हरा कर फाइनल में पहुंची पूर्वी सिंहभूम की टीम

[caption id="attachment_207834" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/23-football1-1-300x201.jpg"

alt="" width="300" height="201" /> मुख्‍यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में फाइनल में पहुंची पूर्वी सिंहभूम की टीम[/caption] Jamshedpur: रांची के खेल गांव में आयोजित राज्य स्तरीय चार दिवसीय मुख्यमंत्री फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन बालक वर्ग में आज गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में बोकारो टीम को 5-3 से पराजित कर पूर्वी सिंहभूम की टीम फाइनल में पहुंच गई. फाइनल मैच 25 दिसंबर को खेल जाएगा . इसे भी पढ़ें: केबुल">https://lagatar.in/security-personnel-fired-at-3-youths-who-entered-the-cable-company-to-steal-one-shot-in-both-legs/">केबुल

कंपनी में चोरी करने घुसे 3 युवकों पर सुरक्षाकर्मी ने चलाई गोली, एक के दोनों पैर में लगी गोली राज्य स्तर पर चार प्रमंडल से आए चार विजेता टीम को दो पूल मे बांटा गया. पूल ए में बोकारो और पूर्वी सिंहभूम की टीम जबकि पूल बी में रांची और पाकुड़ की टीम को शामिल किया गया. पूल ए के मैच में पूर्वी सिंहभूम टीम अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से बोकारो को ट्राइ ब्रेक में 5–3  से पराजित कर फाइनल में पहुंच गई. फाइनल मैच में पूर्वी सिंहभूम की टीम पूल बी की विजेता रांची की टीम से साथ खेलेगी. रांची कि टीम 2-0 से पाकुड़ को हरा कर फाइनल मे पहुंची है. फाइनल मैच 25 दिसंबर को खेल जाएगा .

डीडीसी के हस्तक्षेप के बाद रांची रवाना हुई बालिका वर्ग फुटबॉल की टीम

[caption id="attachment_207842" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/23-football-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> जमशेदपुर में डीडीसी के सामने अपनी समस्‍या रखती बालिका वर्ग की फुटबाल टीम[/caption] दूसरी ओर बालिका वर्ग में कोल्हान प्रमंडल की विजेता रही पूर्वी सिंहभूम की टीम आज रांची जाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हुई. हालांकि इस मामले में उप विकास आय़ुक्त परमेश्वर भगत के हस्तक्षेप के बाद टीम रांची रवाना हो सकी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला टीम को आज रांची में रिपोर्ट करना था. इसके लिए टीम के कोच सहित 16 खिलाड़ी रांची जाने के लिए जमशेदपुर जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके रांची जाने का कोई इंतजाम नहीं होने पर खिलाड़ियों ने इसकी जानकारी जिला खेल पदाधिकारी (प्रभारी) को दी.

बालिका वर्ग का सेमीफाइनल शुक्रवार को 

खिलाड़ियों ने बताया कि जिला खेल शाखा की ओऱ से अपने खर्च पर खिलाड़ियों को रांची जाने की बात कही गई. दबी जुबान में खिलाड़ियों ने कहा कि विभाग की ओर से पर्याप्त यात्रा भत्ता नहीं दिया गया है, जिससे वे अपने खर्चे पर रांची जाने की स्थिति में नहीं हैं. कुछ खिलाड़ियों ने यहां तक कहा कि अगर प्रशासन की ओर से नहीं भेजा जाएगा, तो वे खेलने भी नहीं जाएंगीं. इसकी जानकारी उप विकास आय़ुक्त को होने के बाद उन्होंने फौरन खेल पदाधिकारी को खिलाड़ियों को रांची भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद बालिका फुटबॉल टीम को रांची के लिऐ रवाना किया गया. शुक्रवार को बालिका वर्ग का सेमीफाइनल  है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp