Search

भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज ‘दलदल’ का टीजर आउट, खौफनाक सीन देख कांप उठेगी रूह

Lagatar desk : भूमि पेडनेकर की अपकमिंग वेब सीरीज ‘दलदल’ रिलीज के लिए तैयार है. यह थ्रिलर सीरीज 30 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी.इसी बीच मेकर्स ने सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया है .

 

टीजर में हिंसा और खौफ का ऐसा मंजर दिखाया गया है, जो रोंगटे खड़े कर देता है. जिंदा जलते लोग, खून से सने दृश्य और बेरहमी से की गई हत्याएं इस सीरीज की डरावनी दुनिया की झलक देती हैं. यही वजह है कि टीजर की शुरुआत भी एक वॉर्निंग के साथ होती है.

 

 

मुंबई क्राइम ब्रांच की डीसीपी बनीं भूमि पेडनेकर


सीरीज में भूमि पेडनेकर ने मुंबई क्राइम ब्रांच की न्यूली अपॉइंटेड डीसीपी रीता फरेरा का किरदार निभाया है. रीता एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी है, लेकिन उसका अतीत एक ऐसी गलती से जुड़ा है, जिसका गिल्ट वह आज भी अपने साथ ढो रही है.

 

इसी बीच उसे एक बेहद खतरनाक सीरियल किलर को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, जो लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतारता है-कभी जिंदा जलाकर तो कभी चाकुओं से गोदकर.

 

खौफनाक सीन और मल्टी-लेयर्ड किरदार


‘दलदल’ का टीजर हिंसा और डर की चरम सीमा दिखाता है. कई ऐसे वीभत्स दृश्य हैं, जो अंदर तक सिहरा देते हैं. भूमि पेडनेकर का किरदार भी कई लेयर्स से भरा नजर आता है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहानी में उनके किरदार का एक गहरा और चौंकाने वाला सच छुपा हो सकता है. टीजर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस भूमि के इस डार्क अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


‘दलदल’ की स्टार कास्ट


इस सीरीज में भूमि पेडनेकर के अलावा आदित्य रावल, समारा तिजोरी, गीता अग्रवाल, चिन्मय मांडलेकर, अनंत नारायण महादेवन, राहुल भट, संदीप कुलकर्णी, शिवराज वालवेकर, संदेश कुलकर्णी, जया भट्टाचार्य, सौरभ गोयल, विभावरी देशपांडे, विजय कृष्णा, प्रताप फड, प्रतीक पचोरी और मेहुल दिनेश बी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

 

कब और कहां देखें ‘दलदल’?


‘दलदल’ मशहूर लेखक विष धमिजा की बेस्टसेलिंग किताब ‘भिंडी बाजार’ पर आधारित है. इसे विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है.
यह सीरीज 30 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp