Search

इमरान हाशमी  की स्टारर फिल्म ‘तस्करी’ का टीजर आउट, इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : एक्टर इमरान हाशमी का ओटीटी पर जलवा लगातार बरकरार है. वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के बाद अब इमरान एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘तस्करी’ का दमदार टीज़र रिलीज कर दिया गया है, जिसमें इमरान एक कस्टम ऑफिसर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. जो 14 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.

 

 


कस्टम ऑफिसर बने इमरान हाशमी

 

फिल्म ‘तस्करी’ एक क्राइम थ्रिलर है, जिसका निर्देशन राघव जयराथ ने किया है. कहानी उस दुनिया की है, जहां हर सूटकेस में एक राज छिपा हो सकता है और हर यात्री शक के दायरे में होता है. इमरान हाशमी फिल्म में अर्जुन मीना नाम के कस्टम ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करी रोकने वाली टीम का नेतृत्व करते हैं.टीज़र में इमरान स्मगलरों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं नजर आते. हालांकि, तस्करों के बदलते तरीकों के कारण उन्हें और उनकी टीम को हर कदम पर दिमाग लगाना पड़ता है.

 


‘तस्करी’ की स्टार कास्ट

 

इस फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा शरद केलकर, जोया अफरोज, नंदिश संधू, अमृता खानविलकर और अनुराग सिन्हा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

 

इमरान हाशमी की आने वाली फिल्में

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइनअप में हैं.‘आवारापन 2’-24 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी.G2 -एक तेलुगू एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म, जिसका निर्देशन विनय कुमार सिरिगिनेड़ी कर रहे हैं. इस फिल्म में अदिवि शेष, वामिका गब्बी और मधु शालिनी भी नजर आएंगे. यह फिल्म 1 मई 2026 को रिलीज होगी.इसके अलावा इमरान के पास ‘गनमास्टर G9’ भी है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp