Search

शाहिद कपूर की  फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर आउट ,इस दिन होेगी रिलीज

Lagatar  desk : शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर रिलीज किया, जिसमें शाहिद कपूर का खूंखार अवतार में नजर आ रहे है.

 

 


शाहिद कपूर का अलग और दमदार लुक

 

टीजर में शाहिद कपूर शर्टलेस, सिर पर हैट और हाथ में बंदूक के साथ बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आते हैं. उनकी बॉडी पर कई टैटू नजर आते हैं, जो फिल्म के खतरनाक और ग्रिट्टी टोन को दर्शाते हैं. टीजर की शुरुआत एक क्रूज से होती है, जहां शाहिद शर्टलेस अंदाज में दिखाई देते हैं. 

 

इसके बाद वे एक्शन, खून और रोमांस के झलकियों के साथ नजर आते हैं. बैकग्राउंड में रेट्रो संगीत फिल्म की रहस्यमयी और रोमांचक फीलिंग को बढ़ाता है.टीजर करीब 1 मिनट 35 सेकंड का है और इसमें फिल्म की कहानी के बारे में कोई बड़ा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन शाहिद का नया अंदाज दर्शकों में उत्साह पैदा कर रहा है.

 

बाकी कास्ट की झलक

टीजर में फिल्म की स्टारकास्ट भी नजर आती है. इसमें नाना पाटेकर,विक्रांत मैसी,दिशा पाटनी,तमन्ना भाटिया ,अविनाश तिवारी ,फरीदा जलाल ,तृप्ति डिमरीहालांकि, शाहिद के अलावा फरीदा जलाल और नाना पाटेकर के अलावा किसी का डायलॉग नहीं है. टीजर में अविनाश तिवारी को पहचानना थोड़ा मुश्किल लगता है.

 

शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की धमाकेदार जोड़ी

फिल्म ‘ओ रोमियो’ का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर हैं साजिद नाडियाडवाला. यह शाहिद और विशाल की चौथी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें ‘कमीने’ और ‘हैदर’ को बॉक्स ऑफिस और क्रिटिक्स की दोनों सराहना मिली थी.

 

तीनों फिल्मों में विशाल ने शाहिद को हर बार बिल्कुल अलग और दमदार अंदाज में पेश किया है. ऐसा लगता है कि इस बार भी शाहिद कपूर दर्शकों को खूंखार और रोमांटिक अंदाज में देखने को मिलेंगे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp