Search

किरीबुरु व गुवा का तापमान गिरकर पहुंचा 4 डिग्री सेल्सियस, लोगों को हो रही परेशानी

Kiriburu/Gua : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा, किरीबुरु और आसपास क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान सोमवार को पारा गिर कर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे ठंड में भारी वृद्धि देखी जा रही है. लोग ठंड से बचने हेतु गर्म कपड़े पहनने के साथ ही अलाव जलाकर आग तापने को मजबूर है. पिछले वर्ष किरीबुरु और गुवा का तापमान गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इससे ओस की बूंदें बर्फ बनकर सफेद चादर में तब्दील हो गई थी. मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह के अंदर गुवा आदि क्षेत्रों का तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/KIRIBURU-ALAV-22-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/omicron-spreading-rapidly-in-india-the-number-of-patients-increased-to-153-the-situation-in-maharashtra-is-uncontrollable/">भारत

में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 153, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू
क्षेत्र में ठंड बढ़ने की वजह से लोग सुबह 9 बजे के बाद ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. शाम 5 बजते ही लोग अपने घरों के अंदर चले जा रहे हैं. ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों व वृद्धों को हो रही है. बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp