Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष अनिल महतो व उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह का कार्यकाल 18 जनवरी को पूरा हो जाएगा. उनकी नियुक्ति वर्ष 2022 में हुई थी. जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है. परीक्षा से संबंधित सभी गोपनीय कार्य अध्यक्ष द्वारा ही किया जाता है. अध्यक्ष की नियुक्ति में विलंब होने से परीक्षा भी प्रभावित हो सकती है.
इस महीने से शुरू हो जाएंगी परीक्षाएं
राज्य में इस माह बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी. 28 जनवरी से कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित है. इसके बाद कक्षा नौवीं की परीक्षा होगी. इसके बाद राज्य में 11 फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रस्तावित है.
अब तक क्या की गई प्रक्रिया
• जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा मंत्री को भेजा गया है.
• जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया अगले सप्ताह पूरी हो जाने की संभावना है.
• जैक अध्यक्ष का पद रिक्त होने से आगामी बोर्ड परीक्षा प्रभावित हो सकती है.
इसे भी पढ़ें – केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी छूट देने को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3