झारखंड के पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और पंचायत की जिम्मेदारी अब बीडीओ और बीपीओ को दी जाएगी. यानी अब मुखिया का काम पदाधिकारी संभालेंगे. सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. इसे लेकर पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश है. इसी मुद्दे पर बात करेंगे झारखंड के तमाम जिलों के मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों से शाम 4 बजे, जुड़ें हमारे साथ Lagatar.in. इस लाइव कार्यक्रम को आप हमारे पोर्टल (Lagatar.in), Facebook पेज (Lagatar.in), Twitter पेज (Lagatar.IN ) और Youtube चैनल (Livelagatar) को Like व Subscribe करके देख सकते हैं.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest