Search

सेल सिटी में बढ़ रहा चोरों का आतंक, सेल के रिटायर जीएम के फ्लैट में चोरी

Ranchi :  पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित सेल सिटी में चोरों का आतंक बढ़ गया है. इस बार चोरों ने सेल के रिटायर जीएम के फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सेल के रिटायर जीएम बसंत कुमार के लिखे गये पत्र से सेल सिटी सोसाइटी की सुरक्षा की पोल खुली है. बसंत कुमार ने पत्र में लिखा है कि उनकी सास का देहांत हो गया था, जिसकी वजह से वह अपने सेल सिटी स्थित फ्लैट में ताला बंद कर पत्नी के साथ पटना चले गये थे. शनिवार की रात उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन कर बताया कि आपके फ्लैट का ताला टूट हुआ है. रिटायर जीएम को वीडियो कॉल पर पड़ोसी फ्लैट के अंदर गया, तो देखा कि अंदर के एक कमरे का दरवाजा भी टूटा पड़ा है. कमरे के अंदर रखा अलमीरा भी खुला है और उसमें रखे सभी कीमती गहने भी गायब थे. चोरी की वारदात के बाद रिटायर जीएम ने पुंदाग ओपी को मामले की जानकारी दी.जिसके बाद पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. सेल सिटी एक ऐसी सोसाइटी है, जिसमें कई आईपीएस, आईएएस, डीएसपी के साथ-साथ कई अन्य विभागों के अफसर रहते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp