Search

गोविंदपुर के थानाप्रभारी डेढ़ महीने में ही बदले गए, सीतारामडेरा के धर्मेन्द्र गोविंदपुर के बने नए थानेदार

  Jamshedpur : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. एम तमिल वाणन ने जिले के सात थाना के प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया है. एसएसपी ने गोविंदपुर थानेदार को डेढ़ महीने के अंदर बदल दिया है. एसएसपी ने बिष्टुपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक वरुण यादव को चाकुलिया का थाना प्रभारी बनाया है. वहीं धालभूमगढ़ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अवनीश कुमार को वहीं का थाना प्रभारी बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर  
बिष्टुपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रौशन खाखा को गालूडीह, परसुडीह थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राजा दिलावर को मुसाबनी, सीतारामडेरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल को गोविंदपुर, गुड़ाबांदा के पुलिस अवर निरीक्षक प्रीनन को वहीं का थाना प्रभारी बनाया है. टेल्को थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अनुज कुमार को सुंदरनगर का थाना प्रभारी बनाया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp