Search

गोमिया बारूद कारखाने  में घुसे चोर को सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा, पूछताछ

Bermo : बेरमो अनुमंडल के गोमिया स्थित बारूद कारखाने में शुक्रवार की रात घुसनेवाले चोर को सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया है. चोर दीवार फांदकर घुसा था. बाद में उसे आइईएल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. आईईएल पुलिस ने रामविलास साव को चोरी के आरोप में तेनुघाट जेल भेज दिया. इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. इसे भी पढ़ें -ओवैसी">https://lagatar.in/owaisis-protest-even-before-ayodhya-visit-objection-to-iqbal-ansari-cautioned-up-muslims/">ओवैसी

का अयोध्या दौरे से पहले ही विरोध, इकबाल अंसारी को आपत्ति, यूपी के मुसलमानों को सावधान किया

ड्रम चोरी की फिराक में था

थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि बीती रात आइईएल कंपनी के अंदर दीवार फांदकर आरोपी रामविलास अंदर घुस गया था और प्लांट के पास पड़े खाली ड्रमों को ले जाने की फिराक में था. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. दरअसल ओरिका कंपनी में विस्फोटक पदार्थ का निर्माण होता है. काफ़ी संवेदनशील कारखाना होने के कारण कंपनी काफी सतर्क रहती है. जानकारी के अनुसार आरोपी उग्रवाद प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनियाटो ग्राम का रहने वाला है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp