Search

टाइगर अभी जिंदा है...बिहार चुनाव के नतीजे से पहले नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना

Patna :   बिहार चुनाव के नतीजे से पहले पटना नीतीश कुमार के पोस्टरों से पट गया है. जदयू कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक पोस्टर लगा है, जिस पर टाईगर अभी जिंदा है लिखा है.

पूर्व मंत्री रणजीत सिंह द्वारा लगवाये गए पोस्टर में यह भी लिखा है कि नीतीश कुमार दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण और अल्पसंख्यक सभी वर्गों के संरक्षक हैं.

 

जदयू कार्यकर्ताओं ने पोस्टरों के जरिए साफ संदेश दिया है कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. सोशल मीडिया और आम लोगों के बीच यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है.

 

 

चुनाव और एग्जिट पोल का माहौल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में 66.90% मतदान दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड है. कुल 3.7 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

 

11 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार फिर से बनती दिख रही है. MATRIZE-IANS ने एनडीए को 147-167 सीटें और महागठबंधन को 70-90 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. 

 

वहीं CHANAKAYA STRATEGIES ने भी एनडीए की बढ़त दिखाई है. एग्जिट पोल पर एनडीए को बढ़त मिलता देख जदयू और बीजेपी नेताओं में खुशी का माहौल है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp