Search

विजय देवरकोंडा की नई फिल्म का टाइटल रिवील,राउडी जनार्धना’ के फर्स्ट लुक में छाए एक्टर

Lagatar desk : तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा की नई फिल्म का टाइटल अब आधिकारिक रूप से सामने आ गया है. फिल्म का नाम ‘राउडी जनार्धना’ रखा गया है. किंगडम’ के बाद, विजय इस फिल्म में नजर आएंगे, जो एक घायल व्यक्ति के जीवन की कहानी पर आधारित है. फिल्म का टाइटल और साथ ही कुछ खास झलकियां साझा की गई हैं, जिसे देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.

 


‘राउडी जनार्धना’ की रिलीज डेट

 

फिल्म के निर्माताओं और विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट का ऐलान किया. विजय ने लिखा-यह कहानी है एक घायल व्यक्ति के जीवन की. विजय ने बताया कि यह फिल्म दिसंबर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

फिल्म के बारे में

 

‘राउडी जनार्धना’ को निर्माता दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह एक पैन-इंडिया फिल्म है. फिल्म में विजय देवरकोंडा के अलावा कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इसके साथ ही क्रिस्टो जेवियर ने फिल्म का संगीत तैयार किया है.

 

विजय देवरकोंडा का करियर

विजय देवरकोंडा ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में फिल्म ‘नुव्विला’ से की थी. उन्हें असली पहचान 2015 की फिल्म ‘येवेदे सुब्रमण्यम’ में सहायक भूमिका और 2016 की ब्लॉकबस्टर ‘पेली चोपुलु’ से मिली. इसके बाद उन्होंने ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कामरेड’ जैसी सफल फिल्मों के साथ तेलुगु सिनेमा में खुद को स्थापित किया.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp