Search

मंगलवार की रातभर बिजली की लोड शेडिंग से परेशान रहे शहरवासी

Jamshedpur : जमशेदपुर में गैर कंपनी क्षेत्रों में मंगलवार की रात भर लोड शेडिंग रहा. करनडीह को 78 मेगावाट की जगह मात्र 40 मेगावाट बिजली मिल रही थी. इस कारण गोविंदपुर, बिरसानगर, बारीडीह, भुइयांडीह क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. बिरसानगर को मात्र 8 मेगावाट बिजली मिली. इससे आस्था, मोहरदा, सिदगोड़ा, बिरसानगर सब स्टेशन को कम बिजली मिली. रातभर एक-एक घंटे की लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की गई. रातभर लोग गर्मी से परेशान रहे. बुधवार की सुबह नौ बजे से बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. बिरसानगर फीडर को 12 से 13 मेगावाट बिजली आपूर्ति होने से लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति होती है.

बिरसानगर क्षेत्र में नौ पूजा पंडालों ने लिया बिजली कनेक्शन

गोलमुरी के एसडीओ आरबी महतो ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा में कम संख्या में पूजा समितियों ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है. बारीडीह, बिरसानगर, बागुननगर, मोहरदा, भुइयांडीह क्षेत्र में कुल नौ दुर्गा पूजा समितियों ने बिजली कनेक्शन लिया है. वह भी मात्र एक-एक मेगावाट का लोड लिया है. पूजा पंडालों में विद्युत सज्जा नहीं होने के कारण बिजली की खपत कम हो रही है. एक-एक किलोवाट बिजली के लिए प्रति पूजा समिति ने 2323 रुपए बिजली विभाग में जमा किए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp