मंगलवार की रातभर बिजली की लोड शेडिंग से परेशान रहे शहरवासी
Jamshedpur : जमशेदपुर में गैर कंपनी क्षेत्रों में मंगलवार की रात भर लोड शेडिंग रहा. करनडीह को 78 मेगावाट की जगह मात्र 40 मेगावाट बिजली मिल रही थी. इस कारण गोविंदपुर, बिरसानगर, बारीडीह, भुइयांडीह क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. बिरसानगर को मात्र 8 मेगावाट बिजली मिली. इससे आस्था, मोहरदा, सिदगोड़ा, बिरसानगर सब स्टेशन को कम बिजली मिली. रातभर एक-एक घंटे की लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की गई. रातभर लोग गर्मी से परेशान रहे. बुधवार की सुबह नौ बजे से बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. बिरसानगर फीडर को 12 से 13 मेगावाट बिजली आपूर्ति होने से लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति होती है.

Leave a Comment