Lagatar desk : रानी मुखर्जी की स्टारर फिल्म ‘मर्दानी 3’ रिलीज को तैयार है. जो 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.अब इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है.जिसमें एक्ट्रेस इस बार भी दबंग पुलिस ऑफिसर के रोल में वह नजर आ रही हैं.
हाल ही में रानी मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर किया. शेयर किए ट्रेलर रानी मुखर्जी एक बार फिर वह दबंग पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रही हैं. इस बार उनका किरदार जिस केस को वह हैंडल करेगा, वह काफी खतरनाक होने वाला है. फिल्म के ट्रेलर के साथ मेकर्स ने रिलीज डेट भी शेयर की है.
ट्रेलर में नए दुश्मनों से हुआ शिवानी शिवाजी रॉय का सामना
‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर में रानी मुखर्जी के एंट्री अपने पुराने किरदार शिवानी शिवाजी रॉय के तौर पर होती है. जिसमें शिवानी को इस बार एक नया केस सॉल्व करने को दिया जाता है.इस बार वह लापता लड़कियों को बचाने और खोजने के मिशन पर हैं.जिसमें महिलाओं से जुड़े गंभीर मुद्दों को उठाया गया है. फिल्म ‘शैतान’ फेम जानकी बोड़ीवाला ने भी एक अहम किरदार इसमें निभाया है.
विलेन के किरदार में कौन दिखा
फिल्म ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर में इस बार विलेन के तौर पर एक महिला नजर आती हैं. इस किरदार को मल्लिका प्रसाद निभा रही हैं. वह लड़कियों को गायब करने वाला गैंग चलाती हैं. ट्रेलर में उनका अंदाज काफी डरावना है, अभिनय भी इंप्रेस करता है.
रानी मुखर्जी की फिल्म कब होगी रिलीज
फिल्म ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर के साथ रिलीज डेट भी शेयर की गई है. यह फिल्म इस महीने रिलीज होगी. फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी. ‘मर्दानी 3’ को यशराज फिल्म ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मीनावाला हैं
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment