https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/siramtoli-ramp-1.jpeg">
class="alignnone size-full wp-image-1024789" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/siramtoli-ramp-1.jpeg"
alt="" width="227" height="99" />
सिरम टोली सरना स्थल के पास बना फ्लाइओवर के रैम्प को आदिवासी समाज ने तोड़ने का लिया निर्णय

Ranchi: सिरमटोली सरना स्थल के पास बना रैम्प को आदिवासी समाज तोड़ देगा. यह फैसला रविवार को हुई आदिवासी समाज की बैठक में लिया गया. बैठक में पूर्व मंत्री व कांग्रेस के विधायक रामेश्वर उरांव भी उपस्थित थे. रविवार को सिरम टोली सरना स्थल में आदिवासी संगठन और आदिवासी बुद्धिजीवियों के बीच रैम्प हटाने को लेकर बैठक हुआ. बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता कुंदरस मुंडा ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि एक अप्रैल को सरहुल पर्व मनाया जाएगा. लेकिन आदिवासी संगठन के लोग उपायुक्त द्वारा सरहुल शोभायात्रा की तैयारी को लेकर शांति समिति का बैठक में शामिल नहीं होंगे.
Leave a Comment