Search

बहरागोड़ा में एनएच पर खड़े ट्रक में कोलकाता से आ रहे ट्रक ने पीछे से ठोका, चालक की मौत

बहरागोड़ा: एनएच पर खड़े ट्रक को पीछे ट्रक ने मारी टक्कर,चालक की मौत ----------------------------------- Bahragora : बड़शोल थाना क्षेत्र के बारासती चौक के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एनएच 49 पर गुरुवार को दोपहर खड़े ट्रक के पीछे दूसरे ट्रक ने धक्का मार दिया. इससे ट्रक चालक सूरज कुमार (28 वर्ष) की मौत हो गई. कोलकाता की ओर से आ रहे ट्रक (जीजे 19 एक्स 3635) ने सड़क किनारे खड़े ट्रक (जेएच 13 एफ 4298) में पीछे से धक्का मार दिया. घटना की सूचना मिलते ही बड़शोल थाना के एसआई गोपाल कृष्ण, उपेंद्र कुमार, केपी सिंह और इंस्पेक्टर आर मुर्मू दल-बल के साथ पहुंचे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/BAHRAGORA-TRUCK-0-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा

में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी
पुलिस ने चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक का खलासी पप्पू साहनी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचाया गया. घटना के बारे में पप्पू साहनी ने बताया कि में वह ट्रक में सो रहा था. अचानक चालक ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक में धागबंदा पाउडर लोड कर बंगाल के हल्दिया से सूरत जा रहा था. मृत चालक चालक सूरज कुमार बिहार के भागलपुर का रहने वाला है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp