Adityapur : सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा ओवरब्रिज पर खड़े हाइवा को एक ट्रक ने पीछे से ठोक दिया. घटना शनिवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार कांड्रा ओवरब्रिज पर एक हाइवा जेएच 05 सीई 2487 ब्रेक डाउन होकर खड़ा था. वहीं चौका की ओर से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से ठोक दिया. टक्कर मारने के बाद ट्रक का चालक ट्रक को खड़ा कर हाइवा के चालक से बहस करने लगा. इसी बीच ट्रक का खलासी मौके का फायदा उठा कर ट्रक को लेकर भाग गया, जबकि ट्रक के चालक को वहीं छोड़ दिया. इस घटना से हाइवा के दाईं ओर नीचे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-called-bagbeda-by-phone-robbed-camera-and-mobile/">जमशेदपुर
: फोन कर बागबेड़ा बुलाया, लूट लिया कैमरा और मोबाइल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. उल्लेखनीय है कि कांड्रा ओवरब्रिज ज्यादा घुमावदार होने के कारण यहां पर आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है. ओवरब्रिज घुमावदार होने के कारण एक छोर से दूसरी छोर तक गाड़ी आने का अंदाजा नहीं लगता है. इस कारण घटना हो रही है. घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना के एएसआई किशोर मुंडा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच ट्रक के चालक को हिरासत में लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. [wpse_comments_template]
कांड्रा ओवरब्रिज पर खड़े हाइवा को ट्रक ने ठोका, खलासी ट्रक लेकर भागा

Leave a Comment