ट्रक में फर्जी नंबर लगाकर लोड करता था माल, गंतव्य स्थान पर न लेकर जाकर दूसरे जगह बेच देता था
गढ़वा पुलिस ने फर्जीवाड़ा के आरोपी को भेजा जेल
Garhwa : फर्जीवाड़ा कर जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में हजारीबाग के केरेडारी का अयाज मुजफ्फर हसनैन उर्फ राजा जेल पहुंच गया. राजा पर आरोप है कि वह ट्रक में फर्जी नंबर लगाकर माल बुक करता था और उसे गंतव्य तक न पहुंचाकर बेच देता था. उसके फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब वह 19 जुलाई को गढ़वा से एक ट्रक धान लोड कर तुपुदाना रांची के लिए निकला. मगर वह तुपुदाना नहीं पहुंचा. भुक्तभोगी कमलेश गुप्ता ने पहले अपने स्तर से छानबीन की. जब कुछ पता नहीं चला तो उसने 27 जुलाई को गढ़वा थाना में आवेदन देकर मामले की जांच करने की गुहार लगाई. कमलेश के आवेदन को गढ़वा पुलिस कप्तान अंजनी अंजन ने गंभीरता से लिया. गढ़वा एसडीपीओ अवध कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कराई. एसडीपीओ ने पीड़ित कमलेश से पूरे मामले की जानकारी ली. गढ़वा थाना क्षेत्र के टंडवा मोहल्ला निवासी सतीश प्रसाद गुप्ता के बेटे कमलेश कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि नगर उंटारी के ट्रांसपोर्टर राजू कुमार दास के द्वारा 19 जुलाई को एक ट्रक धान जिसकी कीमत 4 लाख 62 हजार रुपए था. उसे लोड करवा कर जेएच 02 एभी 6542 चालक अफताब आलम के द्वारा तुपुदाना रांची भेजा था. लेकिन उक्त ट्रक वहां नहीं पहुंचा. इसके बाद ट्रांसपोर्टर राजू कुमार दास एवं ट्रक चालक अफताब आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. ट्रक संख्या जेएच 02 एभी 6542 के मालिक सुनील यादव से पूछताछ की. सुनील ने बताया कि 1 माह से उसका ट्रक घर पर ही लगा है. उनके ट्रक पर कोई धान नहीं लोड हुआ है. इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त ट्रक का चालक एवं मालिक के द्वारा फर्जी नंबर लगाकर धान को लोड कर ₹220000 में केरेडारी के व्यापारी के माध्यम से बेच दिया गया है. इस बीच पुलिस छानबीन की सूचना आरोपियों को लग गई. इसके बाद उक्त ट्रक को लोहरदगा के किस्को में ट्रक को छुपा दिया. पुलिस ने आरोपी राजा को दबोच लिया. पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. इसके बाद पुलिस ने किस्को से उक्त ट्रक को भी बरामद कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में उक्त ट्रक के चालक एवं मालिक अयाज मुजफ्फर हसनैन उर्फ राजा ने बताया कि वह फर्जी नंबर लगाकर पूर्व में भी इस प्रकार का कांड कर चुका है. आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं इस फर्जीवाड़ा में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गढ़वा थाना में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने उक्त जानकारी दी. छापामारी दल में गढ़वा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू, पुलिस अवर निरीक्षक आकाश पन्ना, दिनेश मरांडी, प्रवीण कुमार, आरक्षी राकेश कुमार, अमित कुमार शामिल थे. इसे भी पढ़ें : विष्णु">https://lagatar.in/vishnu-aggarwal-and-chhavi-ranjan-used-to-talk-through-whatsapp-and-facetime-confidential-documents-were-also-transacted/">विष्णुअग्रवाल व छवि रंजन व्हाट्सप और फेसटाइम के जरिए करते थे बात, गोपनीय दस्तावेजों का भी होता था लेनदेन [wpse_comments_template]
Leave a Comment