Search

कराटे का महासंग्राम! झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर 320 धुरंधर तैयार

Ranchi : झारखंड के खिलाड़ी 15 नवंबर को राज्य के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर होने वाली 'दूसरी सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप' में अपना दम-खम दिखाने को पूरी तरह तैयार हैं!


मेजबान टीम का दम

इस बार मेजबान टीम (झारखंड) में रांची के अलग-अलग स्कूलों और क्लबों से चुने गए 320 कराटे खिलाड़ी शामिल हैं.

इनमें 5 साल के नन्हे चैंपियंस से लेकर 40 साल तक के अनुभवी महिला, पुरुष, और बच्चे शामिल हैं.

सभी खिलाड़ी अपनी उम्र और वज़न के हिसाब से सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्गों में मुकाबला करेंगे.


तैयारी जोरों पर!

 

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के रेंशी सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि खिलाड़ियों के चयन के लिए खास ट्रेनिंग कैंप लगाए गए थे और अब उनकी तैयारी पूरी हो चुकी है.


मेजबान टीम से इस बार बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है!

 

स्टार खिलाड़ियों पर नजरटीम में कुछ अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हैं, जिन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. इनमें मुख्य रूप से एरिक अनमोल टुडू, अनन्या ट्विंकल कुजूर, बृष्टि केरकेट्टा, मिस्टी कुमारी, अश्विनी खलखो, आदित्य राज, सुनिधि एंजेल एक्का, शाइनी शिमोना टोप्पो, मयंक कुमार दास, और साहिल कुमार महतो जैसे नाम शामिल हैं.यह प्रतियोगिता सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड और इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा बहू बाजार स्थित बिशप स्कूल में आयोजित की जा रही है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp