Ranchi : झारखंड में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सवाल उठाए हैं. मंत्रालय ने राज्य सरकार द्वारा तदाशा मिश्रा को डीजीपी बनाए जाने के फैसले को न केवल नियमों के विरुद्ध बताया है, बल्कि पिछली तीन नियुक्ति प्रक्रियाओं को भी गलत करार दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि तदाशा मिश्रा को स्थाई डीजीपी बनाने का फैसला गलत है. तदाशा मिश्रा को 30 दिसंबर को डीजीपी नियुक्त किया गया था. जबकि उनकी सेवानिवृत्ति अगले दिन यानी 31 दिसंबर 2025 को थी.
गृह मंत्रालय ने झारखंड में हाल के समय में हुई तीन डीजीपी नियुक्तियों को गलत बताया है. इससे पूर्व अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पर भी केंद्र ने आपत्ति जताई थी. 13 जनवरी को किए गए पत्राचार में मंत्रालय ने इन नियुक्तियों को असंवैधानिक करार देते हुए राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment