Bahraich : यूपी सरकार ये कहते थक नहीं रही कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. लेकिन हकीकत एक के बाद एक कुछ और ही बंया कर रही है. एक ताजा मामला यूपी के बहराइच का है. जहां मां की अटकती सांस को जिंदा करने के लिए बेटियों ने अपने मुंह से ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया.
कोरोना की दूसरी लहर से किस तरह लोग परेशान है ये तो हम आये दिन समाचारों में पढ़ते या देखते ही रहते है. यह तस्वीर राज्य सरकार के सभी दावें को गलत बताने के लिए काफी है.
बेटियां मां को अपने मुंह से सांस देती हुई दिखी
जहां जिले के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग परेशान है. परेशान भी इस कदर की इस कोरोना काल में मुंह से ऑक्सीजन देने को मजबूर है. यूपी के बहराइच में अस्पताल में अपने मां को ऑक्सीजन के लिए तड़पती देख बेटियों ने जान जोखिम में डालकर खुद मुंह से मां को ऑक्सीजन देने को मजबूर दिखी
इससे पहले आगरा में भी महिला अपने पति को मुंह से दे रही थी ऑक्सीजन
बता दें कि इसे पहले भी यूपी के आगरा में एक महिला अपने पति की जान बचाने के लिए मुंह से सांस देती हुई देखी गई थी. बता दें कि ऑटो से अस्पताल पहुंची महिला को जब अपने पति के लिए बेड नहीं मिला . और पति को सांस लेने में काफी परेशानी होने लगी तो मौत को सामने देखकर भी महिला ने कोरोना से डरे बगैर पति के मुंह में प्राण फूंकने की कोशिश कर रही थी. यह तस्वीर काफी तेजी वायरल हुई फिर भी यूपी सरकार की निंद नहीं खुली. और दोबार बेटियां अपने मां को सांस देती हुई दिखी.