Search

रांची बासियों का मान बढ़ा : रांची रेल मंडल को ई-दृष्टि में पूरे भारतीय रेल में चौथा स्थान हासिल करने का गौरव

  Ranchi :  रांची रेल मंडल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस कोरोना काल के दिसंबर माह में अपने कार्यों की बदौलत उसने पूरे भारतीय रेल में चौथा स्थान प्राप्त कर न सिर्फ रांची रेल बल्कि पूरे रांची बासियों को गौरवान्वित">https://dict.hinkhoj.com/%E0%A4%97%E0%A5%8C%E0%A4%B0%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A4-meaning-in-english.words">गौरवान्वित

  किया है. यह श्रेय  रांची रेल मण्डल के प्रबन्धक प्रदीप गुप्ता के कुशल नेतृत्व एवं उनकी टीम के द्वारा किये गये  सराहनीय कार्य के कारण प्राप्त हुआ है. इस जनसेवा के मापदंड पर  पहला स्थान अजमेर मण्डल , दूसरा स्थान सिकंदराबाद मण्डल  और  तीसरा स्थान पर धनबाद रेल मण्डल को प्राप्त हुआ है. यह पहला मौका है जब रांची रेल मण्डल ने “प्रथम पांच” में स्थान प्राप्त करने की सफलता हासिल की है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-after-the-accident-on-the-delhi-howrah-route-many-trains-including-rajdhani-got-stuck/">धनबाद

 :  दिल्ली-हावड़ा रूट पर हादसे के बाद राजधानी समेत कई ट्रेनें फंसी

जनसेवा के मापदंडों पर खरा उतरा रांची मंडल

मालूम हो कि  ई दृष्टि एक बेबसाइट है, जिसपर भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे के मंडलों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाकर विभिन्न मानदंडों को बेहतर बनाने के उदेश्य से पर्फार्मेंस इंडेक्स (केपीआई) रैंकिंग जारी की जाती है. इसके अंतर्गत यात्री सुविधा यथा प्रतीक्षालय , प्लेटफार्म , साफ-सफाई , सीसीटीवी, स्टेशनों पर एटीएम सुविधा ,स्वच्छता पखवारा , अस्पताल, व्यापार बढ़ावा , स्टेशनो पर लाइटिंग व वाई-फाई की सुविधा, संरक्षा कार्य, परिचालन दक्षता ,आय आदि से संबन्धित फोटो और जानकारी अपलोड किए जाते हैं. भारतीय रेलवे द्वारा जारी दिसंबर 2021 के लिए  भारतीय रेलवे के सभी मंडलों के बीच रांची मण्डल ने  88.62 फीसदी स्कोर  के आधार पर  यह स्थान प्राप्त किया है.  मालूम हो कि रांची रेल मण्डल लगातार अपनी उपलब्धियों को लेकर सजग है और इसे निरंतर बढ़िया करने का प्रयास कर रहा है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp