
झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, गर्भवती होने पर शादी से इनकार

Bermo : 19 वर्ष की एक युवती के पेट में सात महीने के पल रहे बच्चे का आखिर क्या गुनाह है कि इस दुनिया में आने से पहले उसके पिता ने उसकी मां से शादी करने से इनकार कर दिया. यह मामला बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत कसमार थाना क्षेत्र का है. टांगटोना पंचायत के एक युवती के साथ पेटरवार थाना क्षेत्र के ओबरा निवासी विश्वनाथ महतो ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. जब वह गर्भवती हो गई तो शादी से इनकार कर दिया.