Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में धर्म और जाति का वायरस तेजी से फैल रहा है. भाजपा नेतृत्व इसका संवाहक बन रहा है.
सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ ऐसी घटनाएं सरकार की सरपरस्ती में हो रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार आरएसएस के इशारे पर दलित विरोधी अभियान तेज कर रही है.
सोनाल शांति ने कहा कि रायबरेली की घटना से यह स्पष्ट होता है कि देश का दलित, ओबीसी और आदिवासी समुदाय राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के साथ खड़ा है. वह न्याय की आवाज बुलंद करना चाहता है.
सोनाल शांति ने कहा कि झारखंड में भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मुस्लिम और ईसाई समुदाय को धर्म के आधार पर निशाना बनाने में लगे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा शासित राज्यों में बच्चों और दलितों पर होने वाले हमलों पर बोलने के बजाय झारखंड में नफरत फैलाने की किताब तैयार करने में लगे हैं.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि धर्म की इस कुंठित मानसिकता को रोकना जरूरी है. न्याय की आवाज उठाने वाले कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment