NewDelhi : देशभर में आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ का आयोजन किया. इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार मतदाताओं को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज जब देश वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. तो युवा मतदाताओं का वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी. कहा कि जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी आने वाले करीब 25 सालों में युवाओं पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका मतदान ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी। जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का… pic.twitter.com/kMk9B0nB3n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024
अगले 25 सालों के सभी चुनावों में युवाओं की जिम्मेदारी बड़ी
पीएम मोदी ने कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है, जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है और इन्हीं बदलावों के बीच नवमतदाता वर्ग को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है. मोदी ने कहा कि यह जिम्मेदारी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी की है. उन्होंने कहा कि अगले 25 साल का कालखंड दो वजहों से बहुत अहम है. पहला आप सभी ऐसे समय में मतदाता बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है. दूसरा कल 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनायेगा. अगले 25 साल आपके और भारत दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 25 साल में युवाओं को अपना और भारत दोनों का भविष्य तय करना है. इन 25 वर्षों में आप कई बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ऐसे में जिले, प्रदेश और देश के स्तर पर होने वाले सारे चुनाव में आपकी जिम्मेदारी सबसे बड़ी होगी.
भारत को कभी सोना गिरवी रखना पड़ता था, लेकिन अब स्थिति अलग
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया में भारत की साख एक नयी ऊंचाई पर है. आज भारत के पासपोर्ट को बहुत गर्व के साथ दुनिया में देखा जाता है. ये युवाओं के लिए बहुत बड़ा अवसर है. इस वजह से बीते वर्षों में भारत में रिकॉर्ड FDI आया है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी आज रिकॉर्ड स्तर पर है, कभी सोना गिरवी रखना पड़ता था. आज दूसरी स्थिति है.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “आज दुनिया में भारत की साख एक नई ऊंचाई पर है। आज भारत के पासपोर्ट को बहुत गर्व के साथ दुनिया में देखा जाता है। ये युवाओं के लिए बहुत बड़ा अवसर है। इस वजह से बीते वर्षों में भारत में रिकॉर्ड FDI… pic.twitter.com/2SLNVwl4xc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024
2014 के पहले अखबार में भ्रष्टाचार-घोटाला की खबरें छपती थी, लेकिन अब उपलब्धियां
मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपमें से कई लोग अखबार पढ़ते होंगे. आज हर दिन नयी खबर आती है कि देश ने इस सेक्टर में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की. लेकिन 2014 से पहले के अखबार खोलिए… तब आये दिन भ्रष्टाचार और घोटालों की खबरें अखबारों में छपती थी. हजारों करोड़ों रुपयों के घोटालों की खबरें सामान्य बात थी. देश के नौजवान उस समय की सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करते थे. मुझे संतोष है कि हम देश को उस अंधकारमय स्थित से बाहर निकाल पाये हैं.
युवाओं के पास विकसित भारत के ‘अमृत काल’ की गाथा में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवाने का मौका
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र करते हुए कहा कि देश में कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हुए जिनकी उम्र स्वतंत्रता आंदोलन के समय 18 से 25 साल थी. उनके नाम आज भी इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाते हैं. उन्होंने कहा कि आपके सामने भी एक ऐसा ही मौका है विकसित भारत के ‘अमृत काल’ की गाथा में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवाने का. कैसे लिखा जाये यह आपको तय करना है.
लोगों के सही चुनाव की जिम्मेदारी नौजवान मतदाताओं पर
मोदी ने कहा कि अगले कुछ सालों में भारत अंतरिक्ष, रक्षा, विनिर्माण, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे कई क्षेत्रों में कहां पहुंचेगा यह युवाओं पर निर्भर होगा. उन्होंने कहा कि हमारी गति, हमारी दिशा, हमारा रुख कैसा होगा, इसका एक बड़ा माध्यम मतदान ही होगा. भविष्य के भारत में आपके लिए संभावनाएं कैसी होंगी, इसकी जिम्मेदारी उन लोगों पर होगी जो इस कालखंड में देश की व्यवस्था संभालेंगे. ऐसे में लोगों का सही चुनाव हो, यह जिम्मेदारी नौजवान मतदाताओं पर है. कहा कि भारत का भाग्य उज्ज्वल बनाने के लिए युवाओं को वोट देना जरूरी है. इसलिए याद रखियेगा. आपका एक वोट और देश के विकास की दिशा, दोनों आपस में जुड़े हुए हैं. आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेगा. भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लायेगा. भारत में तेज सुधारों की गति को और तेज गति देगा तथा भारत में डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा.
[wpse_comments_template]