Search

खत्म हुआ भक्तों का इंतजार, राज्य के सबसे बड़े राधा-कृष्ण मंदिर का उद्घाटन पांच को

Ranchi: राजधानी रांची के पुंदाग में राज्य के सबसे बड़े राधा-कृष्ण मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इसका उद्घाटन पांच जनवरी को होगा. इस मंदिर के निर्माण कार्य में सात साल का समय लगा. लगभग दो करोड़ रुपए खर्च किए गए. श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर के उद्घाटन में देश-विदेश से प्रणामी समाज के लोग शामिल होंगे. उद्घाटन के अवसर पर चार दिनी श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ गरीब असहाय लोगों की सहायता भी की जाएगी. इसे भी पढ़ें -Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-had-revealed-in-march-that-town-area-has-become-a-den-of-corruption-the-arrest-of-co-confirmed-the-news/">Lagatar

ने मार्च में किया था खुलासा, टाउन अंचल बन चुका है भ्रष्टाचार का अड्डा, CO की गिरफ्तारी ने लगाई खबर पर मुहर

क्या है मंदिर की खासियत

• मंदिर के अंदर पूरे कांच से बेहद खूबसूरत कलाकारी का नजारा दिखेगा • दूसरे तल्ले पर घर आश्रम बनाया गया है. जिसमें दिव्यांगों को रखा जाएगा. • दिव्यांग और बेसहारा को खाना पीना, कपड़ा व चिकित्सा सुविधाएं हर चीज दी जाएगी. • मंदिर के किचन में तीन वक्त का खाना बनेगा • मंदिर में लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे दिव्यांगजन या वृद्ध को दूसरे या तीसरे तल्ले जाने में परेशानी ना हो. • मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत काल तक की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. • बाउंड्री में 20 से 25 रथ के चक्के देखने को मिलेंगे. इसको गोल्डन रंग से रंगा गया है, • मंदिर में पीने के लिए शुद्ध जल और आरओ पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. • मंदिर का निर्माण 3500 वर्ग फीट में किया गया है. • मंदिर का मुख्य द्वार में गोवर्धन पर्वत उठाएं भगवान श्री कृष्ण के दर्शन होंगे. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-acb-arrested-sadar-co-for-taking-bribe-dgp-did-full-disclosure-through-pc/">रांची:

घूस लेते सदर सीओ को ACB ने किया गिरफ्तार, DGP ने PC कर किया पूरा खुलासा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp