Lagatardesk : फैंस को जिस दिन का इंतजार था, वो आ ही गया. बिग बॉस ओटीटी 3 का गैंड फिनाले आज है. आज रात 9 बजे से इसका प्रीमियर दिखाया जाएगा. इस शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. बता दें कि 43 दिनों तक चलने वाले शो की वोटिंग लाइंस बंद हो चुकी है. फैंस के साथ–साथ कंटेस्टेंट भी बेहद एक्साइटेड हैं. सब इस इंतजार में हैं कि आखिर ताज किसके सिर सजेगा. पिछले हफ्ते अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के शॉकिंग एविक्शन के बाद फैंस गैंड फिनाले का इंतजार कर रहे हैं. इस बार भी शो की प्राइस मनी 25 लाख रूपये है.
इस सीजन के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेजी, कृतिका मलिक और साई केतन राव अब इनमें से कौन ट्रॉफी जीतता है, ये देखना दिलचस्प होगा.
पांचों कंटेस्टेंट्स में से किसका पलड़ा कितना भारी है. बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस ने शो के कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को विनर की ट्रॉफी की झलक दिखलाई. चमचमाती ट्रॉफी की झलक ठीक वैसी ही है, जैसा इस बार घर के एंट्री गेट की डिजाइन है.
खबरों की मानें तो सना मकबूल शो की विनर मानी जा रही हैं. लेकिन कहना मुश्किल है क्योंकि नेजी भी इस रेस में हैं. दोनों के बीच जीत की टक्कर चल रही है. फैंस नेजी को भी काफी पंसद कर रहे हैं. कौन जीतेगा ये तो अभी संस्पेंस है. जो आज रात पता चलेगा कि बिंग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी किसको मिलेगा.
[wpse_comments_template]