ड्राफ्ट पेपर को दिया जा रहा अंतिम रूप
तुहिन कांत पांडे ने कहा कि मार्च से पहले एलआईसी की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. एलआईसी के आईपीओ को लेकर ड्राफ्ट पेपर को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जल्द ही इसे मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास जमा कराया जायेगा. इसे भी पढ़े : सिख">https://lagatar.in/pm-modi-at-ncc-rally-in-new-style-of-sikh-turban-goggles-said-you-have-to-take-india-towards-2047/">सिखपगड़ी, काले चश्मे के नये अंदाज में NCC की रैली में पीएम मोदी, कहा, आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है
एलआईसी की विनिवेश राशि को बजट में किया जायेगा शामिल
तुहिन कांत पांडे ने कहा कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 1.75 लाख करोड़ का विनिवेश लक्ष्य रखा है. इसलिए एलआईसी आईपीओ को मार्च 2022 से पहले पूरा करना जरूरी है. ताकि एलआईसी की विनिवेश राशि को वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में शामिल किया जायेगा.केंद्रीय लोक उपक्रमों के प्राइवेटाइजेशन से 75,000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
विनिवेश लक्ष्य में 75,000 करोड़ केंद्रीय लोक उपक्रमों के प्राइवेटाइजेशन से जुटाए जाने हैं. जबकि 1 लाख करोड़ रुपये सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों में सरकारी हिस्सेदारी बेचकर आने हैं. बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में विनिवेश से 32,835 करोड़ रुपये जुटाये गये थे. चालू वित्त वर्ष में अबतक सार्वजनिक उपक्रमों में अल्पांश हिस्सेदारी बेचकर 9,330 करोड़ रुपये जुटाए गये हैं. इसे भी पढ़े : रिम्स">https://lagatar.in/four-corona-patients-died-during-treatment-in-rims-38-infected-are-undergoing-treatment/">रिम्समें इलाज के दौरान चार कोरोना मरीजों की मौत, 38 संक्रमितों का चल रहा है इलाज
सितंबर 2021 में 10 मर्चेंट बैंकरों की हुई थी नियुक्ति
मालूम हो कि सरकार ने एलआईसी के आईपीओ को पूरा कराने के लिए सितंबर 2021 में 10 मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति की थी. इनमें गोल्डमैन सैक्स, सिटीग्रुप और नोमुरा भी शामिल हैं. वहीं, कानूनी सलाहकार के तौर पर सिरिल अमरचंद मंगलदास को नामित किया गया था. इसे भी पढ़े : शर्मनाक">https://lagatar.in/shameful-vivek-vihar-gangrape-case-men-were-raping-women-were-provoking-nine-accused-arrested/">शर्मनाक: विवेक विहार गैंगरेप केस, पुरुष कर रहे थे रेप, उकसा रही थीं महिलाएं, नौ आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment