Lagatar Desk : सनी देओल की स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला गाना ‘घर कब आओगे’ आज रिलीज हो गया है. फैंस इस गाने का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिलहाल मेकर्स ने गाने का ऑडियो वर्जन रिलीज किया है, जबकि इसका वीडियो वर्जन आज शाम को जारी किया जाएगा.
गाने की एलान के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही थी. ऑडियो रिलीज होते ही यह गाना सभी प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध करा दिया गया है.
‘संदेसे आते हैं’ का नया अंदाज
‘घर कब आओगे’, फिल्म ‘बॉर्डर’ के मशहूर देशभक्ति गीत ‘संदेसे आते हैं’ का री-क्रिएटेड वर्जन है. इसके धुन पर नए लिरिक्स और नए म्यूजिकल टच के साथ पेश किया गया है.
मूल गीत जावेद अख्तर द्वारा लिखा गया था और संगीत अनु मलिक ने दिया था. वहीं, इस नए वर्जन के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और संगीत मिथुन ने तैयार किया है.
चार गायकों की आवाज ने बढ़ाया असर
इस बार गाने की खास बात यह है कि इसे चार दिग्गज गायकों ने मिलकर गाया है. पहले जहां ‘संदेसे आते हैं’ को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने अपनी आवाज दी थी, वहीं ‘घर कब आओगे’ में सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा की आवाज सुनाई दे रही है. इन चारों की आवाज ने गाने को और भी खास बना दिया है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.
23 जनवरी को रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.इसके अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं.
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. देशभक्ति से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है, यह देखना दिलचस्प होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment