Search

18 साल का इंतजार खत्मः अटल जयंती पर मुंगेर महासेतु का होगा उद्घाटन

Munger: मुंगर रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. दिसंबर में इस पुल पर गाड़ियां चलने लगेंगी. करीब 18 साल के लंबे इंतजार के बाद इस पुल का सपना साकार हो रहा है. मुंगेर घाट पर 14.51 किलोमीटर लंबे 2 लेन रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कर रहा है. वर्षों से अटके रहने के कारण इसकी लागत करीब तीन गुना बढ़ चुकी है. पहले लागत करीब 921 करोड़ रुपये थी, जो बढ़कर करीब 2774 करोड़ रुपये हो गयी है. [caption id="attachment_181912" align="aligncenter" width="1200"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/2-12.jpg"

alt="" width="1200" height="900" /> नवनिर्मित मुंगेर महासेतु की तस्वीर[/caption] इसे भी पढ़ें- पढ़ाने">https://lagatar.in/school-education-literacy-department-gave-instructions-all-district-education-superintendents/">पढ़ाने

के अलावा मिड डे मील का बोरा भी बेचेंगे शिक्षक, भाजपा बोली- दुर्भाग्यपूर्ण है, दूसरे कर्मी को दें जिम्मा

बेगूसराय और खगड़िया से मुंगेर की दूरी हो जाएगी कम

मिली जानकारी के अनुसार, इस पुल का उद्घाटन 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर किया जाएगा. उसी दिन से इस पुल पर आवागमन शुरू हो जाएगा. इस गंगा रेल सह सड़क परियोजना के बन जाने से बेगूसराय और खगड़िया की दूरी मुंगेर से काफी कम हो जाएगी. मुंगेर से खगड़िया और बेगूसराय का सफर कुछ मिनटों में तय हो सकेगा. इससे मुंगेर के विकास में चार चांद लग जाएगा. इसे भी पढ़ें- बिरसानगर">https://lagatar.in/birsanagar-wife-commits-suicide-by-cooking-food-for-husband-maike-paksha-accuses-him-of-murder/">बिरसानगर

: पति के लिए खाना बनाकर पत्नी ने कर ली आत्महत्या, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp