के निजीकरण के खिलाफ यूनाइटेड बैंक यूनियन का बोकारो में धरना
पश्चिम बंगाल चुनाव में पिता-पुत्र की जुबानी जंग !
पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जुबानी जंग से लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. वोटर को अपने पक्ष में करने के लिए सभी दल अपना दमखम लगा रहे हैं. कोई वादों का पिटारा खोल रहा है तो, कोई अपनी पार्टी के द्वारा कराए गये कार्यों को गिना रहा है. ऐसे में बंगाल चुनाव में किसकी जीत होगी, इसका तो पता चुनाव परिणाम के बाद ही चलेगा. लेकिन इतना तो जरूर है कि पिता पुत्र के बीच होने वाली जुबानी जंग पश्चिम बंगाल चुनाव की सुर्खियों में रहेगा. आपको बता दें कि हजारीबाग से बीजेपी के संसद जयंत सिन्हा आज रामगढ़ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. जहाँ बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा करते हुए बंगाल चुनाव में प्रचार करने की बात कही. इसे भी पढ़ें- देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-unidentified-half-dead-body-found-from-bush-near-kumetha-police-engaged-in-investigation/37415/">देवघर:कुमैठा के पास झाड़ी से मिला अज्ञात अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस https://youtu.be/_pHuuCS2w-s
Leave a Comment