Search

रांची के सिल्ली में जलसंकट की स्थिति बेहद चिंताजनकः बाबूलाल

Ranchi :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि रांची जिले के सिल्ली में जल संकट की स्थिति बेहद चिंताजनक और शर्मनाक है.केंद्र सरकार ने झारखंड में हर घर तक जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार को हजारों करोड़ रुपये प्रदान किए, लेकिन इस राशि का बड़ा हिस्सा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा कमीशन के रूप में हड़प लिया गया.जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. जबकि भ्रष्टाचारियों की आत्मा काले धन से तृप्त हो रही है.  डीसी रांची मामले का संज्ञान लेकर सिल्ली प्रखंड सहित पूरे जिले में जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें "> केंद्र सरकार और सुरक्षाबलों की सर्जिकल रणनीति दिख रहा असर :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि लातेहार के ईचाबार जंगल में पुलिस और सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और 5 लाख के इनामी नक्सली सबज़ोनल कमांडर प्रभात गंझू को ढेर कर दिया. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि केंद्र सरकार और सुरक्षाबलों की सर्जिकल रणनीति का असर साफ दिख रहा है. नक्सली अब सिमट कर छोटे इलाक़ों में छुपने को मजबूर हैं. झारखंड को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में ये एक और मजबूत क़दम है    इसे भी पढ़े-PM">https://lagatar.in/niti-aayog-meeting-chaired-by-pm-mamata-siddaramaiah-and-vijayan-kept-their-distance/">PM

की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक जारी, ममता, सिद्धारमैया और विजयन ने बनायी दूरी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp