लोकाइन नदी का जलस्तर बढ़ा
वहीं रोहतास में सोन नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव पानी की चपेट में आ गए हैं. नालंदा में लोकाइन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. करायपरसुराय में हिलसा में चार जगहों पर नदी का तटबंध टूट गया है. एकंगरसराय में राढ़ील छिलका के ऊपर से पानी का तेजी से बह रहा है. चार गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. करीब 39 गांवों के खेत जलमग्न हो गये हैं. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-again-targeted-pm-modi-tweeted-july-is-gone-but-there-is-shortage-of-vaccine/121218/">राहुलगांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट, ट्वीट किया, जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी गया में सोलहदाम पईन का तटबंध कई जगहों पर टूटने से पानी सड़क और खेतों में घुस गया है. भैरवा में भी धान का पौधा पानी में डूब गया है. केसपा आंगनबाड़ी केंद्र में भी पानी घुस गया है. टिकारी-केसपा सड़क से बरसीम्मा तक सड़क पर दो फीट तक बह रहा है. जहानाबाद के होरिलगंज, शक्ति नगर और अंबेडकर नगर के निचले हिस्से में दरधा नदी का पानी प्रवेश कर गया है. कैमूर में बारिश के कारण पहाड़ी नदियां उफना गई हैं. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-sex-racket-exposed-16-girls-8-boys-caught/120233/">बिहार
में सैक्स रैकेट का खुलासाः 16 लड़कियां और 8 लड़के पकड़े गए [wpse_comments_template]
Leave a Comment