Search

बारिश से झारखंड का मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत

Ranchi : राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को मौसम ने ली करवट. इससे गर्मी से राहत मिली. तेज हवा और गरज के साथ हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. तापमान में तीन से चार डिग्री तक की कमी आई है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राज्य के हर हिस्से में मौसम ने गर्मी से राहत पहुंचाई है. आने वाले अगले 5 दिनों के दौरान भी मौसम में बदलाव जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार आने झारखंड में दक्षिणी पूर्वी हवा के आने से मौसम बदलाव होगा. हालांकि इससे दिन के पहले भाग में गर्मी बढ़ सकती है. लेकिन उसके बाद आसमान में बादल छाएंगे और तेज हवा और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी.

धनबाद-जामताड़ा में 40 मिमी बारिश हुई

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान धनबाद और जामताड़ा में करीब 40.0 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा और मधुपुर में 10 से 15 मिलीमीटर बारिश हुई. इस परिवर्तन से राज्य के विभिन्न हिस्सों के तापमान में कमी आई है. पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान रामगढ़ का रहा. यहां का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बोकारो के तापमान में 5 डिग्री तक की कमी आई. रांची, पलामू, जमशेदपुर, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, पाकुड़ आदि जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे आ गए.

साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग से लेकर असम तक एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है. यह बिहार होते हुए गुजर रहा है. दक्षिण पूर्वी हवाओं के कारण झारखंड पर भी इसका असर है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में अगले पांच दिनों के दौरान मौसम परिवर्तन का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान गरज और तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं. इससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान में और कमी आ सकती है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp