Search

अगले चार दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार, पर कुछ स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश

Ranchi : मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि राज्यभर में अगले चार दिनों तक मौसम लगभग साफ रहने की संभावना है. सोमवार से गुरुवार तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है. पर बाकी जगहों  में आसमान साफ रहने और धूप खिली रहने की बात कही गयी है. इसे भी पढ़ें -दुमका">https://lagatar.in/dumka-police-arrested-two-accused-of-murder-case/">दुमका

पुलिस ने हत्या मामले के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

निम्न दाब के क्षेत्र का कम हुआ असर

विभाग के अनुसार फिलहाल निम्न दाब के क्षेत्र का असर बिहार और उसके आसपास के इलाकों तक सीमित है. झारखंड में इसका असर कम हो गया है. दक्षिणी जिलों पूर्वी-सिंहभूम, पश्चिमी-सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा और सिमडेगा में बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसेे भी पढ़ें -चाकुलिया">https://lagatar.in/no-industry-set-up-in-chakulia-no-good-hospital-built-dr-goswami/">चाकुलिया

में ना कोई उद्योग लगा, ना ही अच्छा अस्पताल बना: डॉ गोस्वामी

15 से मॉनसून के लौटने की संभावना

बताया गया कि 15 अक्तूबर के आस-पास झारखंड से मॉनसून का लौटना शुरु हो सकता है. पूजा के दौरान मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जतायी है, पर यह भी कहा है कि इसका कुछ खास असर नहीं होगा. आकड़ों के अनुसार इस वर्ष मॉनसून राज्य में काफी अच्छा रहा. राज्यभर में अच्छी बारिश दर्ज की गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp